जौनपुर (17जून)। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के भौरास गांव में खलिहान की जमीन पर मकान बना लेने पर उपजिलाधिकारी न्यायालय ने क्षेत्र के भौरास गांव निवासी राजेंद्र पुत्र रामनरेश को को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि आराजी संख्या 501पर जो खलिहान की जमीन है। उस पर किए गए अवैध निर्माण को तीन सप्ताह के भीतर स्वयं हटा ले नहीं तो चेतावनी दिया है कि उपरोक्त अवैध अतिक्रमण को बल पूर्वक हटाया जाएगा।हटाने में जो खर्च आएगा उसकी भी वसूली की जाएगी।