Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया के जुड़पुर में बदमाशों ने महिला को गुमराह कर 10हजार नगद समेत 60 के आभूषण ले उड़े

जौनपुर। नेवढ़िया के जुड़पुर में बदमाशों ने महिला को गुमराह कर 10हजार नगद समेत 60 के आभूषण ले उड़े

जौनपुर (17 जून)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जूड़पुर गांव में केंद्रीय अधिकारी बनकर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से 10 हजार नगदी सहित दो सोने की अंगूठी सहित पर्स लेकर फरार हो गए। थाना पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है। जबकि सर्किल के वारलेस इस घटना को लेकर सभी थानों को सतर्क कर रही है।
सराय ख्वाजाथाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार निवासी सोनम पत्नी संदीप कुमार जायसवाल बीते शनिवार को अपने मायके भोलानाथ जायसवाल के घर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जुड़पुर गांव आई थी। रविवार की शाम 6.30बजे अपने भाई भोलानाथ के घर पर बैठी थी कि फैशन प्रो गाड़ी में पुलिस की स्टीकर लगा दो लोग पहुंचे। उन्होंने भोलानाथ जायसवाल के परिवार का एक लिस्ट दिखाते हुए सोनम से बताया कि हम लोग केंद्रीय अधिकारी हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा आपके घर का नाम चयनित किया गया है। जिसमें प्रत्येक सदस्यों के खाते में क्रमशः 30 हजार रुपए जाएगा। इतना सुनते ही सोनम ने आए अधिकारियों के हाथ में लिए हुए परिवार का लिस्ट देखा। उसके बाद जमकर आवभगत किया। उसके बाद दोनों फर्जी अधिकारियों ने सोनम से परिवार का आधार कार्ड बैंक पासबुक की मांग करते हुए लिखने के लिए कलम भी मांगा। जैसे ही सोनम कलम एवं अन्य कागजात लेने दूसरे कमरे में गई कि दोनों लोग सोनम के पीछे पीछे आंगन के बगल कमरे में पहुंच गए और पास में तख्त पर रखा सोनम के पर्स को लेकर दोनों फरार हो गए। सोनम के भाई भोलानाथ के अनुसार पर्स में सोनम का 10 हजार रुपए लगभग नगद दो सोने की अंगूठी एक कनफूल और बच्ची का पायल, झुमका था। जब फर्जी अधिकारी बन बदमाश जा रहे थे तो सोनम चिल्लाई लेकिन बदमाश निकल गए। बगल बैठी सोनम की भाभी संजू देवी भी चिल्लाना शुरू किया तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। इस संबंध में पीड़ित भोलानाथ ने बताया कि पुलिस को सूचना देने से कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि सूचना देने जाओ तो पुलिस मुजरिमों जैसा व्यवहार करती है इसलिए हम लोग संतोष करके बैठ गए। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ ने बताया कि पीड़ित की तरफ से मुझे अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी हुई है। जबकि वायरलेस सेट सुबह से ही इस घटना को लेकर सर्किल के थानों को सतर्क कर रही है। लेकिन नेवढ़िया एसओ को शायद लूट की वारदात से कोई अतिरिक्त फायदा नहीं दिखा इसलिए वायरलेस के सन्देश पर भी कोई अहमियत नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!