Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सरपतहां के पट्टीनरेंद्रपुर में आग ने दो रिहायशी मड़हे को किया भस्म

जौनपुर। सरपतहां के पट्टीनरेंद्रपुर में आग ने दो रिहायशी मड़हे को किया भस्म

जौनपुर(16जून)। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव मेंशनिवार को अपरान्ह अज्ञात कारणों से एक रिहायशी मड़हे में आग लग गई। बेटी के हाथ पीले करने के लिए जुटाया गया तिनका तिनका गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग में एक गाय जिंदा जल के मर गई।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी परमजीत पुत्र बनवारी के यहाँ आगामी 20जून को शादी पड़ी हुई है। उसी सिलसिले में वह तिनका तिनका गृहस्थी का सारा सामान इकट्ठा किए हुए था कि शनिवार को रिहायशी छप्पर में अचानक अपराह्न 3.20 बजे आग लग गयी।छप्पर के बाहर कुछ दूर पर बैठी परमजीत की पत्नी परमशीला ने देखा कि छप्पर से धुआं उठ रहा है। वह भागती हुई छप्पर के पास पहुंची तो देखा कि भीतर धुआं भरा हुआ था। आनन फानन में उसने भीतर बंधी बछिया को बाहर निकाला और जैसे हीं गाय को निकालने के लिए वहां पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए दूसरे छप्पर को भी अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक बचाव के लिए कुछ प्रयास करते तब दोनों मड़हे आग की भेंट चढ़ गये। जिसमें परमजीत के छप्पर में बंधी गाय के साथ साथ बेटी की शादी के लिए जुटाए गए सारा सामान जल कर राख हो गया। जबकि साथ हीं पड़ोस के बाबूराम पुत्र किनकू का भी 20 हजार का अनाज जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सूरज सिंह तथा उपनिरीक्षक रामनरायन गिरि मय फोर्स मौके पर पहुंच विधिक कार्यवाही पूरी किए। लेकिन अभी तक परमजीत का परिवार मदद की आस में मददगारों की राह देख रहा है।फिलहाल उक्त वाकये मे शादी को लेकर एक पिता का सारा अरमान आग की भेंट चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!