जौनपुर (15जून)। खेतासराय थाना क्षेत्र के
खेतासराय खुदौली मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 8 बजे तेरहवीं में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक और बस की आमने सामने टक्कर हो जाने से तीन युवक दुर्घटना में घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी सोंधी लाया गया जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी अतुल 23 आकाश 20 तथा सनी पुत्र लौटू 21एक ही बाइक पर कलाँपुर गांव में तेराहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बाईक स्पलेंडर से जा रहे थे। तभी खुदौली मन्दिर के समीप खुटहन की तरफ से बारात लेकर आ रही बस की आमने सामने टक्कर होगई। जिसमे तीनो बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गये। घायलो को पुलिस की मदद से पीएचसी सोंधी लाया गया जहां पर सनी पुत्र लौटू 21को चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। तथा अन्य दो घायलों आकाश व अतुल की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बारातियों को उतार कर बस को कब्ज़े में ले लिया और मृतक सनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।