Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी पुलिस स्टे आदेश के बाद भी निर्माण कराने पहुंची, मामले का वीडियो बनाते ही रफू चक्कर हुई पुलिस

जौनपुर। बरसठी पुलिस स्टे आदेश के बाद भी निर्माण कराने पहुंची, मामले का वीडियो बनाते ही रफू चक्कर हुई पुलिस

जौनपुर (15 जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद अधिवक्ता के विवादित भूमि पर थाने के इन्स्पेक्टर सादे ड्रेस में पुलिस कर्मियों के साथ पहुँच कर बाउन्ड्री वाल का निर्माण करा रहे थे।विपक्षी के विरोध करने पर उसे गाली देते हुए मुकदमे में फ़साने की धमकी देने लगे।विपक्षी ने घटना का वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की उसके बाद काम बन्द करवा पुलिस मौके से खिसक ली।तुलसीपुर गांव के अशोक कुमार यादव हाईकोर्ट में अधिकावक्ता है।उनकी घर के बगल आराजी संख्या 341 चक है,उसी से सटा 339 नम्बर आराजी में पट्टे की जमीन भी आवंटित हुई है।इस भूमि पर वर्षो से मुकदमा चल रहा है जिस पर कोर्ट का स्थगन आदेश भी प्रभावी है।अधिकावक्ता का आरोप है कि पुलिस विपक्षी सुक्खू से मिलकर कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद बाउन्ड्री का निर्माण कराने इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार बरवार सादे ड्रेस में पुलिस कर्मी राकेश पटेल व अन्य को साथ लेकर शुक्रवार शाम को 6 बजे पहुँचे और निर्माण शुरू करा दिया।जब अधिवक्ता ने इन्स्पेक्टर को बताया कि इस स्थगन आदेश है तो कैसे निर्माण करा रहे है।तो इन्स्पेटर ने कहा कि एसडीएम का आदेश है उसी के अनुपालन में काम हो रहा है।अधिवक्ता ने एसडीएम का आदेश दिखाने का आग्रह किया तो पुलिस आग बबूला हो गाली देने लगी।इसके बाद अधिवक्ता ने घर के छत पर चढ़कर मामले का वीडियो बनाने लगे।वीडियो बनाता देख पुलिस काम बन्द करवा वहाँ से खिसक लिया।अधिवक्ता ने एसपी विपिन कुमार मिश्रा से फोन पर शिकायत किया और घटना का वीडियो भी उन्हें भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!