Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

जौनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

जौनपुर (15 जून)। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने 12 चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैकस्पाट) को तुरन्त सुधार हेतु अधि0अभि पीडब्ल्यूडी एवं अधि.अभि. एनएचएआई को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे ई रिक्शा के सम्बन्ध में सीओ ट्रैफिक, ईओ नगर पालिका, एआरटीओ एवं ई रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि के साथ एक समिति बनाते हुए विनियमित करने हेतु निर्देश दिये तथा रोड़ सेफ्टी की बैठक हर माह कराने का निर्देश दिया। सभी विभागों के कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अध्यक्षता में ईओ नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिटी के सम्मिलित सहयोग से शहरी क्षेत्रों में अस्थायी अतिक्रमण क्षेत्र (वेन्डिंग जोन) चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा सीओ ट्रैफिक को आटो रिक्शा के स्टैड निर्धारण करने हेतु निर्देशित किया। एमएसीटी कोर्ट को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा एनएचएआई के बन रहे मार्ग एनएच-56 को बाई पास समेत जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिले में मतापुर एवं नईगंज रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ डिवाइडर बनकर होने वाले जाम को नियंत्रित करने हेतु ईओ नगर पालिका, सीओ ट्रैफिक को निर्देश दिये तथा रेलवे लाइन के पास गड्ढे है उन्हे ठीक करने हेतु रेलवे के अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने एआरटीओ यू. बी. सिंह को निर्देशित किया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में समस्त विद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ स्कूल वाहन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर ली जाय एवं स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रख्यापित नियमावली को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कठोरता से लागू कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 से 22 जून 2019 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह को एआरटीओ को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये। एसपी सिटी सयुक्त टीम बनाकर ट्रैक्टर एवं ट्रको के अनाधिकृत संचालन को रोकने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को जनपद के सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्कुल, कालेजों, तीव्र मोड, भीड़-भाड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सड़क मर्जिंग प्वाइट इत्यादि पर बल्नरेबल बिन्दु चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया। सड़क दुर्घटना में प्रभावित पीड़ितों की अविलम्ब चिकित्सीय सहायता एवं दुर्घटना में मृत एवं घायलों को समय से शासकीय अनुदान की प्राप्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। अध्यक्ष बस यूनियन जौनपुर द्वारा वाजिदपुर से सेण्ट पैट्रिक स्कूल के मध्य लगने वाले जाम को रोकने हेतु वेण्डिग जोन, बस स्टैण्ड, आटो रिक्शा स्टैण्ड एवं ई रिक्शा स्टैण्ड बनाने का अनुरोध किया गया। उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रख्यापित नई नियमावली के विद्यालयों में प्रचार-प्रसार हेतु आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चालकों के प्रशिक्षण हेतु रिजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हेतु 07 एकड भूमि के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का एआरटीओ को निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर पी मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के. पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, सहायक अभियन्ता एमके चतुर्वेदी, अध्यक्ष बस यूनियन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!