जौनपुर (13 जून)।बरसठी ब्लाक के धनापुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो में धांधली की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहायक निबंधक ओमप्रकाश सिंह ने जांच अधिकारी बनकर गांव में जाकर किये गए कार्यो की स्थलीय जांच किया। गांव के ओमप्रकाश बंशराज विनय कुमार अमरनाथ धीरेन्द्र कुमार सहित दर्जन भर ग्रामीण डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से शिकायत किया था कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने वर्ष 2916 -17 वर्ष 2017 -18 व वर्ष 2018-19 में मनरेगा के कार्यो में भारी धांधली कर धन का बन्दर बांट किया है। प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो को कागजों पर दिखाकर एक ही काम को दो बार दिखाकर पैसा निकाल लाखो रूपये का घपला किये है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर वर्ष 2016-17 में गांव के नहर से लमहिया तालाब तक नाली खुदाई में 35 हजार 496 रूपये खर्च दिखाया गया है। दोबारा उसी काम को वर्ष 17-18 में कागज पर दिखाकर 40 हजार 6 सौ निकाल लिया। जबकि आज तक काम पूरा नही हुआ है। इसी तरह वर्ष 2016 -17 में गगौता तालाब की खुदाई में 6 लाख 2 हजार रूपये का काम कराया गया है फिर इसी तालाब की खुदाई वर्ष 17-18 में दिखाकर 5 लाख 7 हजार रूपये निकाल लिया गया है। वर्ष 2018-19 में गांव के शिवपूजन के मवेशियों के लिए पक्का फर्स व यूरिन टैंक निर्माण पर 24 हजार 857 रूपये निकाला गया है। जबकि आज तक यह काम पूर्ण ही नही हुआ है। इसी तरह 26 कामों की लिस्ट डीएम को ग्रामीणों ने सौपी है। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच सहायक आयुक्त सहायक निबंधक ओपी सिंह को सौंपी। जाँच अधिकारी बुधवार को गांव में पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण किया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत कर्ता का आरोप की जांच हो गई है जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को दी जाएगी।