जौनपुर (12जून)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में मंगलवार की रात आई बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट से शादी में व्यवधान उत्पन्न हो गया बाद में गांव के बड़े बुजुर्गो के समझाने पर शादी की रस्में पूरी हो सकी।
कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी वीरेंद्र पटेल की पुत्री की शादी वाराणसी जनपद के
सरैया कनकपुर गांव निवासी सत्यनारायण पटेल के पुत्र संजय पटेल से तय थी। मंगलवार को बारात दरवाजे पर पहुंची गांव में पहुंची थी। घरातियो ने बरातियो को जलपान आदि के बाद द्वारचार उठाई गई। बारात डीजे व रोडलाईट के साथ जनवासे से द्वारचार के लिए चली। युवा बाराती डीजे पर नाचने गाने मे मसगूल थे। द्वारचार का कार्यक्रम चल ही रहा था। इसी दौरान डीजे पर युवा नाच रहे थे कि किसी बात को लेकर घरातियो व बारातियों में मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोगो को म चोटे आई। जिससे शादी समारोह का कार्यक्रम रूक गया। शादी रूकने और मारपीट होने की खबर लगते ही गांव के बुजुर्ग लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों से गांव के बुजुर्गों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद किसी तरह शान्तिपूर्ण शादी की रस्म सकुशल संपन्न कराती गई।