जौनपुर 12 जून रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना स्थित गड़़ही पुल पर दोपहर में अनियंत्रित बाइक सवार ट्रक के पीछे घुस जाने से दो लोग घायल हो गए। जिसमें बाइक चला रहे अधेड़ की हालत गंभीर होने पर उन्हें भदोही स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी सरोज दुबे 40 वर्ष पुत्र पारसनाथ दुबे अपने चचेरे भाई शीतला प्रसाद दुबे 35 वर्ष पुत्र ताड़ुकानाथ दुबे को बाइक पर बैठाकर रामपुर बाजार करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही गड़़ही पुल के पास पहुंचे थे अनियंत्रित बाइक एक खड़े ट्रक के पीछे घुस गया। जिसके कारण बाइक से दोनों भाई ट्रक के नीचे गिर पड़े। बाइक चला रहे सरोज दुबे को काफी गंभीर चोट के चलते बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने उठाकर उन्हें पीएचसी रामपुर ले गए जहां शीतला प्रसाद की हल्की उपचार करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन सरोज दुबे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। परिवारीजनों ने उठाकर भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान हालत नाजुक बनी हुई है।
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर के गंधौना गांव में बाइक सवार ट्रक में घुसा, दो चचेरे भाई घायल, एक की हालत नाजुक