जौनपुर (12जून)। गौराबादशाहपुर थाना के आजाद नगर बाजार में कोचिंग पढ़ने गए छात्र को बाइक से धक्का लगने से दाहिने की तरफ की गर्दन की हड्डी टूट गयी। जिसका इलाज एक प्राइबेट हास्पिटल में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के शिवनगरगर निवासी डाक्टर जिताराम भारती का नाती हर्ष कुमार अपने नाना के पास रहकर पढ़ाई करता है। सुबह आजाद नगर बाजार में साइकिल से कोचिंग पढ़ने गया था। कोचिंग करके लौट रहा था कि बुद्धवार सुबह आठ बजे तेजगति से बाईक सवार ने साइकिल सवार छात्र को पीछे से धक्का मारते हुए भाग निकला। धक्का लगते ही छात्र साइकिल से नीचे गिर गया। जिससे उसके गर्दन की दहिने तरफ की हड्डी टूट गयी। परिजनो को सुचना मिली तो उसको एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है।