जौनपुर (12जून)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया गांव के पास मंगलवार की रात्रि एक बजे भगवती जागरण कार्यक्रम कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार की ट्रक में पीछे से टकरा जाने से बाइक सवार भाई की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि बहन घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चकहुसैना थाना फूलपुर प्रयागराज निवासी 19 वर्षीय इंद्रजीत पटेल पुत्र प्रेमचंद्र पटेल व बहन 21 वर्षीय इंद्रा पटेल मंगलवार को जौनपुर में भगवती जागरण कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से गये थे। देर रात्रि भगवती जागरण समाप्त होने के बाद दोनों भाई बहन बाइक से जौनपुर से अपने घर जा रहे थे जैसे ही सतहरिया गांव के पास पहुंचे थे आगे आगे जा रही ट्रक के पीछे से टकरा गए जिससे इंद्र जीत की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि बहन इंद्रा पटेल घायल हो गयी। घायलवस्था में बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर होने पर जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया। मौके पर पहुचे कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक फरार हो गया है।