जौनपुर (11जून)। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम उचौरा निवासी उदयराज यादव के यहाँ प्रतापगढ़ जनपद के गारापुर। से सोमवार की शाम बारात आयी बारात में घराती पछ के लोगो ने बारातियो का स्वागतसत्कार किया उसके बाद द्वारपूजा केबाद शादी की रस्म होने लगी बारातियो को भोजन करा दिया गया इधर वैदिकमंत्रोच्चार हिन्दूरीति रिवाज से शादी शुरू हुई उधर जनवास में बारातियो के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा डांस प्रोग्राम शुरू हो गया बारातियो ने गाने की फरमाइश की आर्केस्ट्रा वाले गाना शुरू किए इधर घरातियों ने भी गाने की फरमाइश की इसी बात को लेकर घराती व बारातियो में जमकर मारपीट होने लगी जिसमे बराती 35 वर्षीय मुनि यादव पुत्र रामचंद्र निवासी पूरेमोहन थाना पृथिवीगंज प्रतापगढ़ घायल हुए बारातियो ने तुरंत 100 डायल कर पवारा पुलिस को बुलाया मुनि यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती कराया सुबबह शादी ब्याह संपन्न होने के बाद दुल्हन की बिदाई हो गयी समाचार लिखेजाने तक किसी की तहरीर नही दिया है