जौनपुर(11 जून)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार चौराहे पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए भाग निकली। जिससे सभी सड़क पर ही गिर पड़े।
पास मे खड़ी 100 नंबर की पुलिस ने घायलों को गाड़ी में बैठाकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुँचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश गौतम 17 वर्ष पुत्र रामलाल, सत्यवीर 12 वर्ष पुत्र छोटेलाल, ललिता 16 वर्ष पुत्र छोटेलाल, जगदीश 21 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी चौका जंघई बाजार थाना सराय ममरेज इलाहाबाद के निवासी हैं आज शादी समारोह में सम्मिलित होने बेलवार चौराहे पर दिन के लगभग 3:00 बजे अज्ञात वाहन से टक्कर होने से चार लोग घायल हो गये । स्थानीय लोगों तथा 100 नंबर पुलिस की सहयोग से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उमेश गौतम तथा सत्यवीर गौतम को जिला अस्पताल रेफर किया गया दोनों के बाये पैर की हड्डी टूट गई है ।