जौनपुर(11जून)। विद्युत विभाग की बिजलेंस टीम ने मंगलवार को छापा मारकर चोरी से बिजली जलाने पर बरसठी क्षेत्र के चार गावो के कुल तेरह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।टीम की इस कार्यवाही से चोरी से बिजली का उपयोग करने वालो में हड़कंप मचा है।
विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल के अधिकारी बालमीत सिंह जेई अनूप कुमार की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र पपरावन गांव में राम चन्दर हृदय नारायण उपाध्याय हरिवंश लाल चन्द सरोज शोभनाथ शुक्ला के यहा छापा मारा तो बिना कनेक्शन के ही बिजली का उपयोग कर रहे थे।इसी के साथ कारो गाव के मोती सरोज जेठू पाल इन्दर सरोज रनापुर के अजय पाल बनवारी गोपालपुर गांव के मनवीर पाल चिरंजीव और सोखू के यहाँ छापा मारकर विद्युत कनेक्शन के बिना ही बिजली उपयोग करने पर तेरह लोगो के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।