जौनपुर(11 जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव मे सोमवार की रात मे लूटेरो ने महिला को चाकू से आतंकित कर घर का ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपये से अधिक की जेवरात व अन्य सामान लूट ले गये।लूटे गये जेवर तीसरी मंजिल के छत पर बडे ही इत्मीनान से डिब्बों को खोलकर ले गये ।घर के बाकी सदस्य अपने कमरे मे सो रहे थे।महिला किसी तरह चंगुल से भागकर शोर मचाने पर लूटेरे भाग गये।इससे परिजन भयभीत है।
आनन्द कुमार शुक्ला अपने घर के नीचे कमरे मे सोये थे।और उनकी बहू पूजा दूसरी मंजिल के छत पर सोयी थी।छत चारो तरफ से घेरा था लूटेरो ने छत पर चढकर सो रही उनकी बहू के पास पहुचे और ने उनके बहू को चाकू से भयभीत करते उसी के पास खडा हो गया। महिला डर कर चुपचाप सोयी रही अन्य चोर घर के दो कमरो का ताला तोड़कर उसमे रखा काफी जेवरात लूट ले गये। महिला भयभीत थी किसी तरह महिला चोरो के चंगुल से भाग कर नीचे सो रहे परिजनों के पास जाकर शोर मचाई ती परिजन भी घर के बाहर निकले तो लूटेरे छत से कूदकर भाग गये।दो बहुओं की दो हार, तीन चैन, तीन झुमका, मंगलसूत्र पैजनी पेटी के साथ कई कीमती साडी सहित अन्य सामान उठा ले गये। जेवरात की कीमत चार लाख बताया गया और रात मे ही सौ नम्बर पुलिस भी मौके पर पहुँचकर जाच किया।चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी।लूटेरो की सख्या चार से पांच बताई जा रही है।इस घटना से गाव वाले भयभीत है।
मनबढ़ लुटेरों से हार गरीब घर की बहुएं
आनन्द कुमार शुक्ला की बहू पूजा के पास एक लूटेरा ने खडा होकर भयभीत कर दिया जिससे उनकी बहू सामान चोरी होते अपने आखो से देखती रही लेकिन कुछ कर नही पायी। लूटेरे इतने मनबढ से इस बात से ही अंजादा लगाया जा सकता है की जेवर लूटने के बाद तीसरे मंजिल पर लूटे हुए जेवर को डिब्बे से निकाला डिब्बा वही पडा था। महिला जैसे ही किसी तरह चंगूल से भागी शोर मचायी तो चार पांच की सख्या मे लूटेरे छत से कूद कर भाग गए।