जौनपुर (10जून)। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने नगर के तीन युवकों पर युवती को भगाने के आरोप में पिता के तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर नगर के ही सलमान अंसारी उर्फ टीपू, फैसल अंसारी व वासिद के खिलाफ उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहरीर में तीनों पर उनकी पुत्री पर गलत नियत से भगाने का आरोप लगाकर कानूनी कार्यवाही की माँग की है। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस द्वारा युवकों के घर सहित रिश्तदारों के यहां दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह ने जल्द से जल्द युवती सहित युवकों की गिरफ्तारी की बात कही।