जौनपुर(9जून)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़वारे के पास रविवार की रात आठ बजे कार सवार बदमाशों ने किशोरी का अपहरण रात लिया। किशोरी को कार से लेकर भाग रहे अपहरणकर्ताओं के पीछे किशोरी की नानी चिल्लाना शुरू कर दिया शोर मचाने पर बदमाश किशोरी को उतार कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कि कोतवाली क्षेत्र के बड़वाले निवासी नेहा विश्वकर्मा 16वर्ष अपनी नानी व ममेरे छोटे भाई के साथ बेलांव बाजार में सामान खरीदने आयी थी। बाजार से सामान खरीद कर वापस जा रही थी कि बड़वारे गांव के पास फुलमत्ती देवी स्कूल के पास से स्वीप्ट डिजायर सवार कुछ बदमाश उतरकर किशोरी को नशीला स्प्रे मारते हुए उठाकर कार के अंदर ले लिया। साथ चल रही किशोरी की नानी वाहन के पीछे दौड़ते हुए शोर मचाने लगी। बदमाशों ने थोड़ी दूर टेढ़ी सिंह के बाड़े के पास किशोरी को उतार कर देवकली की ओर फरार हो गये। किशोरी हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी मुफ्तीगंज लाए जहां स्थिति नाजुक देख जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही केराकत पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।