जौनपुर (9जून)। सुजानगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक बाइक का टक्कर नीलगाय से होने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए और बाइक भी पूरी तरह आग का गोला बन भस्म हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के देवकली भगवा चुंगी निवासी राजु हलवाई(25) पुत्र लाला हलवाई तथा प्रतापगढ़ रूपापुर निवासी अतुल शर्मा (18) पुत्र राम जगत शर्मा हलवाई का कार्य करते है। हलवाई का कार्य करने के लिए दोनों एक ही बाइक से सुबह करीब 11 बजे प्रतापगढ से सुजानगंज की तरफ आ रहे थे ,गोलहनामऊ नाला के समीप अचानक एक नीलगाय से भिड़ हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और बाइक कुछ दूर घिसट कर चली गई। घिसने से अचानक बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते बाइक पूर्णतः जल गई। घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों की सहायता से पास के ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराया गया।