जौनपुर (9जून)। मछलीशहर थाना क्षेत्र के ग्राम पराहित में जेसीबी मालिक पर दबंगों ने हमला कर दिया है। मामले में जेसीबी मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पराहित निवासी जेसीबी मालिक विशाल मिश्रा शनिवार को गांव में ही अपनी मशीन द्वारा मिट्टी फैलाने का काम कर रहे थे। शनिवार की शाम को जेसीबी का पहिया पंचर हो गया तो वही पर गाड़ी खड़ी करके घर चले गए। रविवार को जब पंचर बनवाकर गाड़ी के पास पहुंचे तो अचानक पराहित गाव के गढ़िया पहाड़ मजरे निवासी अनिल यादव, राजू यादव और लारा यादव ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।जेसीबी मालिक के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। इसी बीच विशाल के घर वाले भी सूचना पाकर आ गए। उन लोगों ने विशाल को लेकर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही हैं।