जौनपुर (9जून)। खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गॉव में रविवार की दोपहर गोमती नदी में डूबने से एकलौता सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बालक की अचानक मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के सुनील निषाद का पुत्र सुरज(7) अपने ननिहाल राउतपुर गॉव में नाना राम आशीष निषाद के घर बचपन से रह रहा था। रविवार की दोपहर गांव के बच्चों के साथ गोमती नदी नहाने समय नदी में डूब गया। साथ गये बच्चे ने घर आकर घटना की जानकारी दी कुछ देर के तलाश के बाद वह नदी में उतराया मिला। परिजन उसे लेकर सामुदायिक केंद्र बदलापुर ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर की महिलाओं का दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया। मृतक बच्ची की मां माला के करुणक्रंदन सुनकर सांत्वना देने पहुचे नात रिश्तेदारों, आसपास के लोगों की आंखे भर आयी। बालक का दांह संस्कार गोमती नदी के गजेंद्रपुर घाट पर कर दिया गया।