जौनपुर(9जून)। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव मे शनिवार की रात्रि में एक वैवाहिक समारोह में हीरो की बाइक चोरी हो गयी। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना थाना पुलिस को दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवादा गांव की दलित बस्ती में मोहन की लड़की की शादी थी । उसी शादी में उमाशंकर सरोज पुत्र पन्नालाल सरोज निवासी नेवादा अपनी बाइक सुपर स्पलेण्डर प्रो जिसका नम्बर यूपी 62 ए के 9440 को लेकर गये हुए थे । रात्रि लगभग 11 बजे जब वह शादी में खाना खाकर बाइक के पास आए देखा तो बाइक गायब थी। उन्होंने पास पड़ोस में खोजबीन किया। परन्तु बाइक नहीं मिली। घटना की सूचना 100 नम्बर सहित थाने पर दिया। परन्तु बाइक का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल मे जुट गई है।
Home / Latest / जौनपुर। जलालपुर में वैवाहिक समारोह में चोरों ने उड़ाया 65 हजार की बाइक, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा