जौनपुर (9जून)। पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम सराई निवासी पूनम पुत्री राजपाल सरोज की तहरीर पर बाइक चालक मुनीश्वर गौतम के विरुद्ध धारा 279 ,337, 338 एवं 427 के तहत पंवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस संबन्ध में पवारा पुलिस को दी गयी तहरीर में पूनम ने बताया दो जून को शाम छः बजे सतहरिया में नौकरी कर साइकिल से अपने घर जा रही थी जैसे ही वह सराई गांव के पास पहुचीं ही थी उसी गांव का निवासी मुनीश्वर ने साइकिल में जानबूझकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गयी। घायलवस्था में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र सतहरिया में इलाज कराया गया। इस संबंध में एसओ हरि प्रताप यादव ने बताया कि पूनम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा