जौनपुर (9जून)। मुंगराबादशाहपुर बसपा विधायक सुषमा पटेल ने बारिश होने से पहले गौरैयाडीह से सरोखनपुर तक नहर की साफ-सफाई का निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया है।
विदित हो कि नगर के वार्ड गुड़हाई सरोज बस्ती व डफलियान बस्ती में अत्यधिक जल भराव होने से कई परिवारों को बस्ती छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ता है। जब बस्ती डूबती है तो बस्तीवासीं अपने से साफ़ सफाई कर बस्ती को बचाने का प्रयास करते हैं। यदि इसी माह में नहर की साफ सफाई करा दी जाए तो उक्त बस्ती वासियों के घरों को डूबने से बचाया जा सकता है।बसपा नेता शैलेन्द्र साहू ने ज्ञापन देकर विधायक से अनुरोध किया कि गोरैयाडीह से लेकर ग्राम सभा सरोखनपुर तक नहर की साफ सफाई करवा दे ताकि बस्ती वासियों के घरों को डूबने से बचाया जा सके।विधायक सुषमा पटेल ने समस्या की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए इसी माह में गोरैयाडीह से सरोखनपुर तक नहर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही सफाई कराई जाएगी।