जौनपुर (9जून)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के मिश्रमऊ सरायभोगी में शनिवार को द्वारचार के दौरान बैण्डबाजा बंद कराने के लिए घराती एवं बाराती आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट में सात बाराती घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया बाद में तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बक्शा थाना के गैरीकला निवासी नन्दलाल गौतम के घर से बारात भइयाराम गौतम निवासी मिश्रमऊ सरायभोगी थाना सुजानगंज के यहाँ आई थी। रात में बारात के लोगों को घरातियो ने जलपान कराकर द्वारपूजा लगने के बाद बाराती जनवास में चले गए। जनवासे में बैण्ड बाजा बजना शुरू हुआ बज रहे बैण्ड को बंद कराने को लेकर घराती बराती में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गई दोनो तरफ से जमकर मारपीट हुई। जिसमें बाराती की तरफ से इन्द्रजीत गौतम 55, पिन्टू पुत्र इन्द्रजीत 30, छोटेलाल पुत्र धन्नर35, मिन्टू पुत्र इन्द्रजीत 26, मोनू पुत्र इन्द्रजीत 24, रामबली पुत्र किलकिली 60, राजकुमार पुत्र किलकिली 45, निवासी गैरीकला थाना बक्शा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी चार लोगों का इलाज अभी चल रहा है। इन्द्रजीत की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर घटना की जांच कर रही है।