जौनपुर (9जून)। मुफ्तीगंज विकास खण्ड क्षेत्र में प्रमुख सचिव के आने की खबर पर सीएचसी मुफ्तीगंज रविवार को खुला रहा और उस पर कार्य करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी भी छुट्टी का दिन होने के बाद भी ड्यूटी पर डटे रहे।
बता दे कि रविवार के दिन दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर एम बोबड़े को सीएचसी, ब्लाक और तहसील की जांच करनी थी। यह खबर जंगल में आग की तरह फैलने पर मुफ्तीगंज सीएचसी के सभी डाक्टर, नर्स उसमें कार्य करने वाले सभी स्टाप के लोग छुट्टी के बावजूद भी आकर जमे रहे। आनन-फानन साफ सफाई लेख अभिलेख सब दुरूस्त किया गया। लेकिन जब उनके न आने की सुचना मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। और देखते देखते सभी रफू चक्कर हो गये।