जौनपुर (9जून)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायचौहान गांव में शनिवार की रात 11 बजे जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट हो गई। मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायचौहान गांव में शनिवार की रात 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें पुष्पा मिश्रा पत्नी चन्द्र भूषण मिश्र उम्र 52 वर्ष एवं राम अचल मिश्र पुत्र राम मूर्ति मिश्रा 65 वर्ष घायल हो गए।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।