जौनपुर (9जून)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भटवार गाँव में आर्केस्ट्रा में बाहरी घरातियों द्वारा फरमाइशी गाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, बाराती और घराती में हुई मारपीट, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिससे गांव में तनाव पैदा हो गया। तनाव को देखते हुए 100 डायल की पुलिस ने रात भर बैठकर शादी की रस्में अदा कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के बैरी पट्टी (परियत ) गाँव निवासी ब्रहमदेव दुबे के लड़के की शादी नेवढ़िया थाना क्षेत्र भटवार गाँव निवासी रामआसरे मिश्रा के घर पर बारात धूमधाम से आया था और द्वारचार लगते समय डीजे पर नाचने को लेकर बाराती व घराती में गाली गलौज होने लगी जिसे कुछ लोगों ने मामला को किसी तरह शान्त कराया था। बाराती खाना खाने के बाद जनवासे में आर्केस्टा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान बाराती व घराती अलग अलग फरमाइशी गाना चलाने को लेकर जमकर मारपीट होने लगी और किसी ने जनवासे की जनरेटर का तार को तोड़ दिया तो पूरी तरह से अंधेरा छा गया जो जिसे को पा रहे थे उसे ही मारने पीटने लड़े और कुछ बाराती भागकर शादी हो रहे मंडप के पास पहुच गए और वहाँ भी मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान गाँव के ही विनोद मिश्रा 42 वर्ष व प्रदीप मिश्रा 35 वर्ष को गंभीर चोटें आई है। बारात के बिगड़े माहौल को देख बारात के लोगो ने मारपीट की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद रामनगर भेज दिया। तनाव को देखते हुये 100 पुलिस सुबह 6 बजे तक बैठकर कर शादी को सम्पन्न कराया। सुबह थाने पहुंचकर भटवार गाँव के एक पक्ष विनोद मिश्रा ने दूसरे पक्ष के प्रदीप मिश्रा के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दिया। मौके की नजाकत देख चार अज्ञात बारातियों के साथ लोहे के पाइप से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। दूसरे पक्ष के प्रदीप मिश्रा ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पहले पक्ष ने अपने भतीजों के साथ मिलकर रॉड और डंडे से पिटाई कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिए। थानाध्यक्ष बंशबहादुर सिंह ने बताया बारात में मारपीट हुई है दोनों को पक्षों को चोटें आई है। दोंनो पक्षो से तहरीर मिली है जांच चल रही है।
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया में फरमाइशी गाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, दो गंभीर, रात में गाने के शौकिन हुए फरार