गला रेत कर बालक की निर्मम हत्या, आरोपी फरार।
जौनपुर (9 जून)। मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव में चचेरे भाई ने ही अपने किशोर भाई की खेत में गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया है। घर से 100 मीटर की दूरी पर खेत में शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तहकीकात के बाद पुलिस ने आरोपी फरार चचेरे भाई को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में पवन कुमार (16) गौतम पुत्र जवाहरलाल गौतम की घर से 100 मीटर दूर खेत में चाकू से गला रेट कर हत्या कर शव को वहीं छोड़ आरोपी फरार हो गया है ग्रामीणों को ही माना जाए तो घटना भोर की बताई जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि हत्यारा किशोर का चचेरा भाई धर्मराज है जो पुरानी दुश्मनी के चलते उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूटी है। सर्किल पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह मौके पर मौजूद हैं।