जौनपुर (8 जून)। सिकरारा थाना के टेकारी गांव के समीप दो बाइक सवारो की आमने सामने टक्कर मे एक की मौत हो गयी।
बताया गया कि सुजानगॅज थाना के ग्राम बाल्हामऊ निवासी मेराज (19) पुत्र नजीर अहमद और उसका रिश्तेदार सद्दाम (26) पुत्र रोजन अली जिला मुख्यालय स्थित ईशा हास्पिटल में भर्ती रोजन अली को देखकर वापस लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर टेकारी मोड़ से निकलकर सिकरारा थाना के दुदौली गाँव का निवासी अजय (16) पुत्र दयाराम अचानक सामने आ गया। बाइक चला रहे मेराज के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी सीएचसी लाने से पहले ही मौत हो गयी। जबकि सद्दाम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । वही अजय का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही किया जा रहा है । मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था। पिता नजीर अहमद सऊदी अरब रहते है।
सीएचसी पहुँचे परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि दोपहर 12 बजे की घटना होने के बावजूद सिकरारा थाने की पुलिस तीन घंटे बाद भी अस्पताल पहुँच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए नहीं भेज सकी है।