जौनपुर (8 जून)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक पिता द्वारा दत्तक पुत्री से दुष्कर्म करने के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को लालजी यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लालजी यादव का चन्दवक थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित विवाहिता से प्रेम सम्बन्ध था। जिसके चलते एक लड़की का जन्म हुआ तो पंचायत के बाद लालजी ने लड़की को गोद ले लिया। आरोप है कि लालजी यादव का दूसरा कोई नहीं है। इसलिए वह जहां भी जाता है अपनी दत्तक पुत्री को साथ ले जाता है।
पिछले हफ्ते वह केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोज बडेवर गांव स्थित अपने एक साथी के घर ले गया। आरोप है कि वहां उसने अपनी दत्तक पुत्री से दुष्कर्म किया। पुत्री के चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और लड़की के परिजनों को सूचना दी।
लड़की के वास्तविक पिता चन्दवक थाना क्षेत्र के गंगाराम ने लालजी यादव के खिलाफ केराकत कोतवाली थाना में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने शुक्रवार को लालजी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पाक्सो तथा एससीएसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Home / Latest / जौनपुर। पिता द्वारा दत्तक पुत्री से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने भेजा पीड़िता को मेडिकल