जौनपुर (8 जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर स्थित प्लटूपुर मोड़ के पास बीती रात अज्ञात बोलोरो के टक्कर मारने से युवक खाई में गिरा जिसे गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उसे भदोही के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया हम बाद में हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया जहां पर शनिवार की रात 3:00 बजे उसकी मौत हो गई।
जमालापुर निवासी फकीरे आलम पुत्र गनी 25 मजदूरी का कार्य करता था। वह किसी शादी विवाह में काम करने के लिए बरसठी गया था। बरसठी से शाम 6:00 बजे हीरो होंडा बाइक से लौट रहा था भन्नौर गांव के पास पलटूपुर मोड़ के सामने बाइक से पहुंचा ही था कि अज्ञात बोलोरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। वह बाइक समेत खाई में चला गया। युवक के सिर, हाथ में काफी चोटे आई। आसपास के ग्रामीणों ने जोरदार टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। ग्रामीणों ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची परिजन युवक को ले जाकर भदोही की एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां रात 12:00 बजे हालत गंभीर होने पर युवक वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार रात 3:00 बजे युवक की मौत हो गई। मौत की समाचार सुनकर घर में कोहराम मच गया।