जौनपुर (8 जून)। मुर्तजाबाद बिजली उपकेंद्र में काम कर रहे हैं संविदा कर्मी को सोनखरी गांव में बिजली की करेंट से झूलसने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव निवासी प्राइबेट लाइन मैन जामालुद्दीन संविदा पर मुर्तजाबाद उपविद्युत खंड पर काम करता था। सिडडाउन लेकर सोनखरी गांव में खम्बे पर चढ़ कर ट्रान्सफार्मर पर कार्य कर रहा था। कि अचानक एसएसओ की लापरवाही के चलते लाइन लगा देने से 11 हजार की लाइन दौड़ गयी। जिससे वह बूरी तरह से झुलस गया जिसका निजी हास्पिटल में ले जाने के बाद डाक्टर हालत नाजुक देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।