जौनपुर (8 जून)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीगंज बाजार में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से रुपए निकाल कर बाइक के डिग्गी में रखकर घर जा रहे युवक का 50 रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने सूचना फोन से पुलिस को दिया पुलिस जांच पड़ताल किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सकी ।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुंभ गांव निवासी रम्मन चौहान 70 वर्ष अपने बेटे सतीश चौहान के साथ शुक्रवार की दोपहर स्टेट बैंक मड़ियाहूं शाखा से 50 हजार निकालकर बाइक की डिग्गी में रख दिया। सतीश चौहान अपने पिता को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे कि मेहंदीगंज बाजार में दवा लेने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर रुक कर दवा लेने लगे। तब तक बाइक सवार दो लोग बिना लाक के गाड़ी के डिग्गी से रूपये के झोले निकालने लगे तभी सतीश की नजर पड़ी वह दौड़कर चिल्लाया तब तक बदमाश रुपए से भरा थैला लेकर बाइक से भाग निकले। सतीश ने तुरंत फोन से सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गयी। इस संबंध में मड़ियाहूं पुलिस घटना से इंकार कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू के मेहंदीगंज बाजार में बदमाशों ने गाड़ी की डिक्की से 50 हजार लेकर फरार