जौनपुर(1जून)। पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर -मधुपुर मार्ग पर रज्जुपुर गांव के पास शनिवार को एक बजे डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मछलीशहर थाना क्षेत्र के मिर्जा निकामुद्दीनपुर गांव निवासी 23 वर्षीय शैलेश पटेल मधुपुर से मछलीशहर की ओर अपने घर जा रहा था जैसे ही वह रज्जुपुर गांव के पास पहुंचा सामने से आ रहे। डीजे वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भर्ती कराया। हालात गंभीर होते देख चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।