जौनपुर(1 जून)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के खुजीडीह गांव में शुक्रवार की रात गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। कच्चा मकान होने के कारण पूरे घर में आग पकड़ लिया। दमकल विभाग के पहुंचने के पहले गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिनमें चार लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवट सराय खुजीडीह गांव निवासी रामनाथ गौतम स्व.राम दुलार गौतम, मेवालाल गौतम पुत्र स्व.राम दुलार, ओमप्रकाश गौतम पुत्र स्व.राजाराम गौतम बैजनाथ गौतम पुत्र स्व. राम दुलार, गंगाराम गौतम पुत्र स्व. रामअवध के घर में गैस से खाना पकाते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे कच्चे मकान में आग लग गई। वहां पर रखा हुआ तीन पेटी जिनमें नगदी 15 हजार रुपये एवं हार, पायल, ताजीब, झुमका, मांगटीका, कपड़ा आदि सब जलकर राख हो गया। शोर सुनकर आग बुझाने पहुँचे सुक्खू यादव पुत्र स्व. राजाराम ,पप्पू गौतम पुत्र स्व. जिलाजीत, शकुल गौतम पुत्र पुजारी गौतम, गमई पटेल पुत्र स्व.जगन्नाथ पटेल आग से झुलस गये।