जौनपुर (1 जून)। सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सिया बाजार में शनिवार को दोपहर मे बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे पिता पुत्र से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 25 हजार रूपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि शनिवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के साड़ी गांव निवासी जितेन्द्र हरिजन अपने पुत्र नन्हे के साथ घरेलू कार्य से शनिवार को दोपहर एक बजे अर्सिया स्थित यूनियन बैंक से पचीस हजार रूपए निकालने गए। पैसा निकालने के बाद पिता पुत्र खरीदारी करने के लिए पैदल ही बाजार की तरफ चल दिए जैसे ही वे बैंक से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर गए कि तभी एक युवक तमंचे के बल पर रूपये से भरा झोला लूट कर कुछ दूरी पर बाइक पर बैठे दो साथियों के साथ फरार हो गया।अचानक इस घटना से भुक्तभोगी हतप्रभ रह गए। मजे की बात यह है कि घटना के दौरान आसपास के दुकानदार तमाशबीन बन तमाशा देख रहे थे। पीड़ित ने सूचना फोन से पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस केवल जानकारी लेती रह गई और बदमाश आराम से फरार हो गए।