जौनपुर(1जून)। खुटहन थाना क्षेत्र बनुआडीह नहर पुलिया के पास शनिवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भेज दिया है।
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मकरी इब्राहिमपुर गांव निवासी देवी प्रसाद राय उक्त नहर के पास इधर उधर घूम रहा था। वहीं चेकिंग मे लगे उप निरीक्षक संतराम यादव उसे बुलाकर पूछताछ करने लगे।बातचीत मे संदिग्ध देख उसे थाने पर लाया गया। उसकी जांच करायी गयी तो वह दुष्कर्म व जालसाजी सहित कई मामलों का आरोपित पाया गया। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।