जौनपुर (31 मई)। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ के पास पिछले 23 मई को दुल्हे को गोली मारने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गए जब बीती रात 12.30 बजे बिना नम्बर की पल्सर गाड़ी से बाँध गाँव पुलिया से कहीं जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सरपतहां और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि 23 मई को देर शाम अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली आशानन्दपुर निवासी नारायण मिश्र का पुत्र विकास मिश्र सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय की पुत्री पुष्पांजली के साथ शादी रचाने एक कार से आ रहा थी कि घर से महज 500 मीटर पहले अरसिया मोड़ के पास दूल्हे की कार के सामने आकर अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे विकास पर निशाना साधते हुए असलहे से गोली मार दी। गोली लगते दूल्हा घायल हो गया था। जिसको उपचार हेतु वाराणसी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करना प्रारम्भ कर दिया। गुरुवार की रात 12.30 बजे पुलिस टीम ने रोक कर तलाशी ली तो अभियुक्त जगन्नाथ यादव पुत्र रामअवध निवासी पचखुरवा थाना पवई जनपद आजमगढ़ के पास एक अदद 315 बोर का कट्टा और एक जिन्दा कारतूस और दूसरे साथी भूपेन्द्र यादव ऊर्फ लाला पुत्र सीताराम निवासी सारी जहाँगीर पट्टी के पास से एक चाकू और हत्या में शामिल पल्सर गाड़ी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान भूपेन्द्र ने एकतरफा प्यार करने की बात स्वीकार करते हुए जगन्नाथ को 30 हजार रुपये की सुपारी देने की बात बताई।पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को 307 और 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया। टीम में एसआई प्रेम नारायण यादव, जितेन्द्र पाण्डेय, अजय आदि रहे।