जौनपुर(31मई)। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के अमाव के निकट उड़ीसा से सरिया लादकर अयोध्या जा रही ट्रक को गुरुवार की रात मालिक को फेंक कर चालक लूटकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि मालिक को भदोही में गुरुवार रात भोजन करते समय नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे मालिक बेहोश हो गया। उसे मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के अमाव के निकट सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया और सरिया लदी ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रातः ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश ट्रक मालिक को अस्पताल पहुंचाया। होश में आने के बाद सरिया लदी ट्रक लूटे जाने की जानकारी दिया। जनपद सुलतानपुर के मैरी रंजीत निवासी ट्रक मालिक मनोज सिंह ने अपने चालक बृजलाल यादव निवासी बाबतपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।