मृतका की माँ ने हत्या करने की तहरीर देकर दर्ज कराया केस
जौनपुर (31मई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बटनहित गाव में गम्भीर रूप से झुलसी विवाहिता के मौत होने के बाद मृतका की माँ ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मृतका की माँ द्वारा हत्या करने की तहरीर देने के बाद एसपी ग्रामीण, सीओ एंव कोतवाल मौके पर पहुचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि बुधवार को बटनहित गांव निवासी प्रमिला गिरी 32 वर्ष पत्नी बिनोद गिरी संदिग्ध हालत में झुलस गई थी। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहाँ पर विवाहिता की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में विवाहिता की हालत लगातार बिगड़ते देख चिकित्सक में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतका की माँ उषा देवी निवासी बनकट थाना बरसठी ने पति विनोद गिरी,ओमप्रकाश एवं सुरेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 302 व 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दिया है।