शुक्रवार को सुबह कमरे में मिला शव,पुलिस ने लिया कब्जे में
जौनपुर (31मई)। मछलीशहर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव उसके आवास से शुक्रवार की सुबह मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीडीपीओ ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी किया।
जनपद मऊ के शहादतपुर पोस्ट मऊनाथ भंजन निवासी दसइ राजभर (40)पुत्र स्व. सुखराज राजभर मछ्लीशहर नगर स्थित आंगनवाड़ी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में 2006 से तैनात है। बताते हैं कि उक्त कर्मचारी लगभग तीन साल से अस्वस्थ चल रहा था। शुक्रवार को सुबह वह नगर स्थित अपने आवासीय कमरे में मृत पड़ा था। सुबह जब वह नही दिखा तो आस पास के किरायेदारो ने जब झांककर देखा तो उन्हें शंका हुई और पास जाने पर मौत होने की जानकारी हुई। घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही कर रही हैं। मौके पर सीडीपीओ दिलीप कुमार दूबे भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली।उन्होंने घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को भी दिया है। मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।