Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।बुढापे मे कडी मेहनत कर दो जून की रोटी के लिए जूझता विकलांग राम करन

जौनपुर।बुढापे मे कडी मेहनत कर दो जून की रोटी के लिए जूझता विकलांग राम करन

जौनपुर(31मई)।महराजगंज ब्लाक के लमहन गॉव में जहॉ एक पैर से विकलांग 75 बर्षीय बृद्ध दिन भर सडक किनारे कड़ी मेहनत कर अपनी कमाई खाता है। लेकिन अपने हौसले खोने के बजाय बुलंद रखता है। कहने को तो उनके दो पुत्र है लेकिन दोनों परिवार लेकर अलग रहते है। गॉव लमहन के प्रधानपति ने बताया कि पिता के विकलांग रहने के बजाय दोनो पुत्र अपने परिवार को लेकर पिता से अलग जीवन बसर कर रहे है।
महराजगंज बदलापुर रोड पर नहर के बगल लमहन सडक पटरी पर 75 बर्षीय बृद्ध रामकरन दिन भर हसियां खुरपी बनाकर उस औजार पर धार रखना और चारपायी खटिया का गोडा बनाना उनका काम है। वृद्ध राम करन का कहना है कि उनके पास कुछ भी नही है। कई बर्ष पहले उनका एक्सीडेन्ट हो गया था जिससे उनका एक पैर टूट चुका है लेकिन फिर भी रोजी रोटी के लिए बुढापे मे भी कड़ी मेहनत बैठे बैठे करते है। गॉव वालो ने बताया कि आज भी राम करन सबसे अधिक भोजन करते है। ग्राम प्रधान पति जहीर का कहना हैै कि जवानी से लेकर बुढापे तक भोजन रामकरन का जस का तस है। कड़ी मेहनत के बाद भी हौसला बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!