जौनपुर(31मई)। केराकत कोतवाली पुलिस ने नौ वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी द्वारा अपराध पर रोक लगाने के लिये वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जारहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने नौ वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसमें रामधनी निवासी ग्राम मूर्तजाबाद, अरुण एवं देवेन्द्र ग्राम धरौरा, कान्ता सोनकर मोहल्ला मेंहदीतला, शिवचन्द ,सतीश ग्राम सुरतपुर, संदीप यादव, दीपक यादव निवासी ग्राम औरी,राजेन्द्र ग्राम गंगौली केराकत को सुबह में उनके घरों से गिरफ्तार किया। उपरोक्त वांछितों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज है।