जौनपुर(31 मई) खुटहन क्षेत्र के अहरपुर गॉव के दलित बस्ती में शुक्रवार की सुबह रास्ते के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया।एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुटार थाना क्षेत्र के अहरपुर गांव में पंचम तथा मुन्नीलाल के बीच घर के रास्ते को लेकर महीनों से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की सुबह दलित बस्ती के लोग रास्ते के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट भी शुरू हो गया। जिसमें एक पक्ष से प्रेमचन्द्र (35वर्ष) गुलाब चन्द (30वर्ष), अंकित(20 वर्ष), बदामा पत्नी पंचम(62वर्ष), पंचम पुत्र रँगई(65 वर्ष) ,दूसरे पक्ष के मुन्नीलाल (52), श्यामलाल (45) हिटलर (22), बजरंगी (28) भी मारपीट में घायल हो गए। जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हुई है।जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। गम्भीर रूप से चुटहिल प्रेमचन्द को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।