जौनपुर(31मई)। महराजगंज पुलिस ने तियरा बाजार थाना बदलापुर से शुक्रवार को गैर इरादतन हत्या के आरोपी पत्नी व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्र के रसिकापुर गांव निवासी बाबूसाहब विगत मार्च महीने में अपने ससुराल तियरा बाजार गया था।जहाँ उसकी पत्नी रोली व ससुर हुबेराज ने उसे मार डालने के प्रयास से जला दिया था। एक महीने बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद बाबूसाहब के पिता रामआसरे ने थाने में अपनी बहू व समधी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पड़ताल करने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही थी। शुक्रवार को महराजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तियरा बाजार थाना बदलापुर से आरोपी रोली व हुबेराज पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।