जौनपुर (31मई)। रामपुर के सिधवन इंडस्ट्रियल में स्थित एक पानी की फैक्ट्री में शुक्रवार की रात 7:00 बजे एसडीएम और तहसीलदार ने छापा मारकर एक दूसरे नाम से कॉपीराइट कर भारी मात्रा में पानी का बोतल और दूसरे नाम से भरा गया पानी को पकड़ कर सेंपल लेकर जांच के लिए रख लिया है।
सिधवन इंडस्ट्रियल में स्थित काशी अमृत पानी की फैक्ट्री में एसडीएम चंद्रशेखर को शुक्रवार की शाम सूचना मिली की उपरोक्त फैक्ट्री में कॉपीराइट कर दूसरे के नाम की पानी भरकर बाजारों में बेचा जा रहा है जिससे कॉपीराइट का उल्लंघन हो ही रहा है और साथ में पानी की गुणवत्ता में भी असर पड़ रहा है। एसडीएम मड़ियाहूं चंद्र शेखर ने अपने मातहत तहसीलदार संजीव कुमार राय को लेकर रात 7:00 बजे आशी अमृत फैक्ट्री में छापा मारा। वहां काशी अमृत एक्वा अल्ट्रा के नाम से पानी का बोतल भरा जा रहा था। जबकि लाइसेंस काशी अमृत के नाम से था। वहां तैनात मैनेजर विनोद सिंह से जब दूसरे ब्रांड के पानी को भरने का लाइसेंस मांगा तो दिखाने में आनाकानी करने लगा। एसडीएम ने तुरंत फूड इंस्पेक्टर सूर्यमणि को बुलाकर पानी की बोतल की सैंपलिंग कराई और जरूरी लिखा पढ़ी मैनेजर के द्वारा करा कर सेंपलिंग लेकर चले गए। इस छापेमारी से सिधवन क्षेत्र में अफरातफरी मची रही। इस संबंध में मैनेजर विनोद सिंह ने बताया कि लाइसेंस पानी भरने के लिए है इस लाइसेंस पर चार ब्रांडों का पानी भरा जा सकता है। लेकिन लिखित में मेरे पास कोई कागजात अभी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में एसडीएम मड़ियाहूं चंद्रशेखर ने बताया कि यह गलत तरीके से काम किया जा रहा है दूसरे के नाम का कॉपीराइट पानी भरना गलत है पानी का बोतल सहित सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है गलत रहा तो उसके बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा।