जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रसरा और काशी दास पुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए सभी घायलों को सीएचसी डोभी में भर्ती कराया गया और सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
चंदवक थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव में संग्राम यादव व रामनवल मौर्या में जमीनी विवाद था। जिसकी पैमाइश के बाद पुलिस के सहयोग से राजस्व विभाग द्वारा पत्थर गड्डी की गई थी ।आरोप है कि एक पक्ष पत्थर उखाड़कर फेक दिया जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष से राम नवल व शैलेश तथा दूसरे पक्ष से अरविंद व संग्राम घायल हो गए। वही काशीदासपुर में पुरानी विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से आदिल, लल्ली देवी व विवेक कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दो लोगों को गंभीर रूप से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।