जौनपुर (30 मई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में बीती रात आई बारात में भोजन के बाद 18 लोग फूड प्वाजनिंग से डायरिया की चपेट में आ गए। अचानक हुए इस घटना से शादी के माहौल मे अफरा तफरी मच गई।
बताया जाता है कि विजय पान्डेय निवासी गोकुलपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़ से क्षेत्र से कमालपुर गांव के धर्म नारायण मिश्र के यहां बारात आई थी। नाश्ते के पश्चात रात करीब एक बजे भोजन शुरू हुआ तो अधिकांश घराती और बाराती भोजन करते ही फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए और उल्टी दस्त शुरू हो गई।आनन फानन मे एम्बुलेंस व निजी वाहनो से लोगो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। काफी लोगों को इलाज के बाद रात में ही छुट्टी दे दी गई। लेकिन 4 लोगों का इलाज गंभीर होने के कारण देर सुबह तक चलता रहा।
फूड प्वाइजनिंग से डायरिया की चपेट में आए बाराती पक्ष के विजय कुमार (60) सतीश (42) नन्द लाल (61) प्रेम नारायण (62) व घराती पक्ष के पुष्पा देवी (40)मोहन मुरारी (52) सोनाली (10) पायल (9) लाडो (5) रामनारायण (73)सुजीत कुमार (32) रेणु (30)सुनीता (51) गुड़िया (42) वर्षा (17) शांति (70) नीलम (42) गीता (46) सहित 18 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज करने के बाद सुबह करीब 5 बजे अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी गई। स्थित मे सुधार नहीं होने के कारण सोनू तिवारी 40 वर्ष शांति देवी 50 वर्ष पायल मिश्रा 7 वर्ष सोनाली मिश्रा 9 वर्ष का इलाज अभी भी चल रहा है। डायरिया की चपेट में अधिकांश घराती पक्ष के लोग ही रहे जबकि बराती पक्ष से कूची लोग थे जो रात में ही अपने घर चले गए।
डायरिया कैसे होता है
डायरिया दो तरह से होता है प्रथम गर्मी के कारण लु लग जाने के कारण और कुछ नहीं खाने के कारण एवं शरीर में पानी की कमी के चलते डायरिया हो सकता है। दूसरे बासी खाना खाने के चलते जिसे हम फूड प्वाइजनिंग कहते हैं डायरिया होता है
डायरिया होने पर उसके लक्षण
डायरिया होने पर पीड़ित को उल्टी, बुखार और शौच (टट्टी) होने लगता है और कभी कभी पेट में हल्की दर्द भी उठती है।
डायरिया कैसे होता है
डायरिया फूड प्वाइजनिंग के कारण अक्सर होते देखा गया है। इसमें व्यक्ति द्वारा अथवा रसोईया द्वारा शौच करने के बाद हाथ नहीं धोने के कारण, गंदे पानी का इस्तेमाल करने के कारण, लू में अधिक दौड़ने के कारण और बासी खाना खाने के कारण होता है।
डायरिया की रोकथाम के लिए क्या कहते हैं डॉक्टर
बरसठी के चिकित्साअधिकारी अजय कुमार सिंह ने डायरिया रोकथाम के लिए सलाह देते हैं कि बाजार से कोई भी चीज न खाएं, अगर खाना भी पड़ जाए तो खुला हुआ चीज कतई ना ले पैकेट बंद का सेवन करें, शौच के बाद हाथ जरूर धोएं, जिस खाने पर मक्खी बैठती हो उसे कतई ना खाएं, शाम का भोजन सुबह कतई न ले हो सके तो पानी उबालकर पिए नहीं तो हैंडपंप का पानी पिए जो काफी गहराई से पानी लाता हो उसी का सेवन करें। अच्छा होगा की आरो का पानी सेवन करें इससे डायरिया से बचा जा सकता है।