जौनपुर (29 मई )।महाराजगंज थाना क्षेत्र सराय विभार में अज्ञात मनबढ़ों ने मंगलवार देर शाम सुजानगंज से अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक को दो बाइक सवार चार मनबढ़ों ने युवक की पिटाई कर दी और उसका दाहिना हाथ फ्रेक्चर कर फरार हो गए।बुधवार दोपहर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के भूतहा गांव निवासी उत्तम कुमार पुत्र पन्नालाल साहू बुधवार को लिखित तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की देर शाम सुजानगंज से लोहिन्दा चौराहा होते हुए घर जा रहे थे जैसे ही सराय विभार गांव के पास पहुचे तभी दो बाइक से चार अज्ञात मनबढ़ बाइक रोक कर गाली गलौज करने लगे और विरोध करने लाठी डंडे से पिटाई करते हुए दाहिना हाथ फ्रैक्चर कर दिए पीड़ित के चिल्लाने पर जब तक ग्रामीण इकट्ठे हुए तभी मनबढ़ फ़रार हो गए,बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर चार अज्ञात मनबढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।