जौनपुर (29 मई)शाहगंज कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चोरी की दूसरी बाइक भी बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक से दादरपुल पर खड़ा किसी का इंतेजार कर रहा है। उक्त युवक बाइक चोर है और उसके पास चोरी की बाइक है। सूचना पर उप निरीक्षक चंदन राय, लव कुमार शुक्ला, सुरेश मौर्य हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। युवक से उसकी बाइक होण्डा एचएफ डीलक्स यूपी 62 एजेड 3414 के कागजात आदि मांगे न दिखा पाने पर बाइक के साथ युवक को दाने लाए। जहां कड़ाई से पूछताछ के दौरान युवक ने उक्त बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने फैजाबाद रोड स्थित गन्ना विकास समिति कार्यालय के पीछे झाड़ी से महरून रंग की बिना नंबर की होण्डा एक्टिवा बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम अजमतुल्ला पुत्र नबीउल्ला निवासी मोहल्ला एराकियाना बताया। युवक पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।